फ़ॉलोअर

सामान्य दवाएं या जेनेरिक दवाएं क्या होती है(what is generic medicines) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सामान्य दवाएं या जेनेरिक दवाएं क्या होती है(what is generic medicines) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जून 2021

सामान्य दवाएं या जेनेरिक दवाएं क्या होती है(what is generic medicines)

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की सामान्य दवाएं या जेनेरिक दवाएं क्या होती है 

Generic medicines।                                         
अधिकांश बड़े शहरों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर होते हैं जहाँ केवल जेनेरिक दवाएँ ही मिलतीं हैं। किन्तु इनका व्यापक प्रचार नहीं होने से लोगों को इनका लाभ नहीं मिलता किसी भी बीमारी के लिए डॉक्टर जो दवा लिखता है, ठीक उसी दवा के सॉल्ट वाली जेनेरिक दवाएं उससे काफी कम कीमत पर आपको मिल सकती हैं। कीमत का यह अंतर पांच से दस गुना तक हो सकता है। बात सिर्फ आपके जागरूक होने की है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि देश में लगभग सभी नामी दवा कम्पनियां ब्रांडेड के साथ-साथ कम कीमत वाली जेनेरिक दवाएं भी बनाती हैं लेकिन ज्यादा लाभ के चक्कर में डॉक्टर और कंपनियां लोगों को इस बारे में कुछ बताते नहीं हैं और जानकारी के अभाव में गरीब भी केमिस्ट से महंगी दवाएं खरीदने को विवश हैं समान्य या जेनरिक वह दवा है जो बिना किसी पेटेंट के बनायीऔर वितरित की जाती है। जेनेरिक दवा के फॉर्मुलेशन पर पेटेंटहो सकता है किन्तु उसके सक्रिय घटक पर पेटेंट नहीं होता। जैनरिक दवाईयां गुणवत्ता में किसी भी प्रकार के ब्राण्डेड दवाईयों से कम नहीं होतीं तथा ये उतनी ही असरकारक है, जितनी की ब्राण्डेड दवाईयाँ। यहाँ तक कि उनकी मात्रा (डोज), साइड-इफेक्ट, सक्रिय तत्व आदि सभी ब्रांडेड दवाओं के जैसे ही होते हैं। जैनरिक दवाईयों को बाजार में उतारने का लाईसेंस मिलने से पहले गुणवत्ता मानकों की सभी सख्त प्रक्रियाओं से गुजरना होता है।

#कुरान क्या है जानें.click here

देश के ज्यादातर बड़े शहरों में एक्सक्लुसिव जेनेरिक मेडिकल स्टोर होते हैं, लेकिन इनका व्यापक प्रचार नहीं होने से लोगों को इनका फायदा नहीं मिलता आजकल हर प्रकार की जानकारी इंटरनेट के जरिये आसानी से हासिल की जा सकती है। ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं की कीमत में अंतर का पता लगाने के लिए एक मोबाइल एप 'समाधान और हैल्थकार्ट भी बाजार में उपलब्ध है। दरकार है कि आज लोग जेनेरिक दवाओं के बारे में जानें और खासतौर पर गरीबों को इस ओर जागरूक करें ताकि वे दवा कंपनियों के मकडज़ाल में न फंसें।

#जेनरिक दवाये जादा क्यों नहीं बिक पाती है (Why are generic medicines not sold much)

जेनेरिक दवाएं बिना किसी पेटेंट के बनाई और सरकुलेट की जाती हैं.जेनेरिक दवा के फॉर्मुलेशन पर पेटेंट हो सकता है लेकिन उसके मैटिरियल पर पेटेंट नहीं किया जा सकता. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से बनी जेनेरिक दवाइयों की क्वालिटी ब्रांडेड दवाओं से कम नहीं होती. ना ही इनका असर कुछ कम होता है. जेनेरिक दवाओं की डोज, उनके साइड-इफेक्ट्स सभी कुछ ब्रांडेड दवाओं जैसे ही होते हैं. जैसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए वियाग्रा बहुत पॉपुलर है लेकिन इसकी जेनेरिक दवा सिल्डेनाफिल नाम से मौजूद है. लेकिन लोग वियाग्रा लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि ये बहुत पॉपुलर ब्रांड हो चुका है. इसकी खूब पब्लिसिटी इंटरनेशनल लेवल पर की गई है. वहीं जेनेरिक दवाइयों के प्रचार के लिए कंपनियां पब्लिसिटी नहीं करती. जेनेरिक दवाएं बाजार में आने से पहले हर तरह के डिफिकल्ट क्वालिटी स्टैंर्ड से गुजरती हैं


#क्यों सस्ती होती हैं जेनेरिक दवाएं जहां पेंटेट ब्रांडेड दवाओं की कीमत कंपनियां खुद तय करती हैं वहीं जेनेरिक दवाओं की कीमत को निर्धारित करने के लिए सरकार का हस्तक्षेप होता है. जेनेरिक दवाओं की मनमानी कीमत निर्धारित नहीं की जा सकती. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, डॉक्टर्स अगर मरीजों को जेनेरिक दवाएं प्रिस्क्राइब करें तो विकसित देशों में स्वास्थय खर्च 70 पर्सेंट और विकासशील देशों में और भी अधिक कम हो सकता है.

#रुद्राक्ष क्या है जानें. click here

#जेनेरिक दवाओं के लाभ- जेनरिक दवा दवा ब्रांडेड दवाओं से सस्ती होती हैं. इससे आप हर माह अच्छी खासी कीमत बचा सकते हैं.इन दवाओं की पब्लिसिटी के लिए कुछ खर्चा नहीं किया जाता. इसलिए ये सस्ती होती हैं.जेनेरिक दवाएं सीधे खरीददार तक पहुंचती हैं.सरकार इन दवाओं की कीमत खुद तय करती है.जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं.

#जेनरिक दवाओ की पहचान कैसे करेंनए नियमों के मुताबिक अब दवा कंपनियों को लेबल पर दवा का जेनेरिक नाम बड़े अक्षरों में लिखना होगा, जबकि ब्रांड नाम छोटे अक्षरों में लिखना होगा। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में सरकार ने ड्राफ्ट रूल तैयार कर लिया है जो जल्द जारी किया जाएगा।

#प्रमुख जेनेरिक साल्ट के नाम (names of major generic salts)


सीटीजेड,

पाईरेस्टेट-100,

मेरिसुलाइड,

ओमेसेक-20,

ओमिप्राजोल,

लिगनोकेन,

बूपीवेक्सीन,

एसीटिल सालिसाइकिल एसिड डिक्लोफेनेक,

इबूप्रोफेन,

परासीटामोल,

क्लोरोक्वीन,

एमलोडिपिन,

एटीनोलेल,

लोजारटन,

मेटफोरमिन,

प्रोगेस्टीरोन


#आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अधिक जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करें और हमें फॉलो करें     #इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद#













स्टॉक मार्केट क्या है (What is stock market)

शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वा...